रमा ठाकुर
चायल : गत दिनों चायल के साथ लगते जंगलों को भीषण गर्मी के दौरान आग की लपटों ने लील लिया था l हरियाली से भरे पहाड़ आग से झुलसी काली पहाड़ियों में बदल गए थे l चायल के साथ लगते मिहानी गांव में भी पिछले दिनों आग के कारण पूरा जंगल जल गया था।
गौरतलब है की वहां चील का जंगल होने की वजह से आग लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है इसको ध्यान में रखते हुए होटल एसोसिएशन के प्रधान ने बीड़ा उठाया जंगलों को हरा भरा करने का और उन्होंने होटल व्यवसायियों की मदद से और गावं वालों के सहयोग से वीरवार को जल गए जंगल में सौ के करीब देवदार के पौधे लगाए।
होटल एसोसिएशन के प्रधान देवेंदर वर्मा का कहना है कि वह समय समय पर इस तरह के कार्यकर्म करते रहते हैं जिससे युवाओं को प्रकृति के नजदीक लिया जा सके और उसकी सुरक्षा की और अग्रसर किया जाए l फिर चाहे सड़कों और जंगलों से प्लास्टिक और कचरा साफ करना हो या मेराथन की माध्यम से प्रकृति से लोगों को जोड़ना वो हमेशा इन कार्यों के लिए भरसक प्रयत्न करते रहेंगे l