सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य रथयात्रा के साथ दशहरा उत्सव शुरू
रेणुका गौतम, कुल्लू : हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कल्लू का आगाज क्षेत्र के आराध्य भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया, साथ ही दूर-दूर से आए देवी देवता और उनके रथ भी इस भव्य रथ यात्रा के गवाह बने। भव्य रथ यात्रा के साक्षी प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी बने और यहां की यहां की देव संस्कृति से प्रभावित नजर आए। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के उद्घाटन मौके पर प्रदेश राज्यपाल मुख्यातिथि रहते हैं।
रथ यात्रा के शुभांरभ मौके पर रथ मैदान के मंच पर उनके साथ लेडी गवर्नर, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़, विधायक आनी लोकेंदर कुमार, उपायुक कुल्लू तोरूल एस रवीश, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी उपस्थित रहे।