Sunday, September 14, 2025
Homeसोलनवी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों के भण्डारण कक्ष का आन्तरिक निरीक्षण

वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों के भण्डारण कक्ष का आन्तरिक निरीक्षण


सोलन: अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल तथा विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में तहसील परिसर सोलन के ई.वी.एम भण्डारण कक्ष, पुराना उपायुक्त कार्यालय के भण्डारण कक्ष तथा मिनी सचिवालय के ई.वी.एम भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आन्तरित निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर 50 वी.वी.पैट मशीनों को ज़िला चम्बा के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत ठाकुर एवं सावित्री सांख्यान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनूप पराशर, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

उप

Most Popular