Saturday, August 16, 2025
Homeशिमलाडॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के इर्द गिर्द सौंदर्यकरण करने के दिए निर्देश...

डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के इर्द गिर्द सौंदर्यकरण करने के दिए निर्देश – सुरेश भारद्वाज

शिमला: शहरी विकास आवास नगर नियोजन, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के इर्द गिर्द सौंदर्यकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र को और अधिक आकर्षक बनाया जाना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि प्रतिमा के आगे गाड़ियां न खड़ी हो इस दृष्टि से भी क्षेत्र को तैयार किया जाए।
उन्होनें अंबेडकर चौक में बन रहे बुक कैफे का भी निरिक्षण किया। उन्होनें कहा कि अधिकारी इस कार्य की पूर्ति के लिए तत्परता बरतें ताकि पाठकों को जल्द इसका लाभ मिल सकें। उन्होनें बताया कि शिमला नगर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न क्षेत्रों में बुक कैफे निर्मित किए जा रहे हैं ताकि शिमला शहर में पढ़ने पढ़ाने की पुरातन संस्कृति को पुनर्जिवित किया जा सके। इस दौरान महापौर नगर निगम सत्या कौंडल , उपमहापौर शैलेंन्द्र चौहान, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली, उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular