Friday, April 26, 2024
Homeसिरमौरसंगडाह के ग्राम जबडोग में सरकारी डिपो खोला है तो करें आवेदन...

संगडाह के ग्राम जबडोग में सरकारी डिपो खोला है तो करें आवेदन जानिए

नाहनजिला सिरमौर के विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत रणफुआ के ग्राम जबडोग में उचित मूल्य की दुकान विक्रेता के खाली पद के लिए 20 दिसम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आदित्य बिन्द्रा ने देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थीयों में एकल नारी, विधवा, महिला मंडल, दिव्यांग व्यक्ति (जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हो) भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार का कोई भी सदस्य नियमित रोजगार मे न हो, वह अपना आवेदन सादे कागज पर 20 दिसम्बर, 2020 तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में कर सकते है उक्त दिनांक के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किए जाएगें। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ मैट्रीक का प्रमाण पत्र और वितिय स्थिति से संबन्धित दस्तावेज जिसमें कम से कम एक लाख रूपये बकाया धन का होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र यदि आवेदक बीपीएल , एससी , ओबीसी,  एसटी परिवार से सम्बन्ध रखता व रखती है, तो इस संदर्भ में प्रमाण पत्र भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक उसी वार्ड का है जिसमें उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तो इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा एकल नारी से सम्बन्धित दस्तावेज जो भी उपलब्ध हों, की सत्यापित/स्वंय सत्यापित छायाप्रतियां भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें ताकि वरीयता तय की जा सके तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः-01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है। 

Most Popular