Saturday, January 24, 2026
Homeक्राइमपरवाणू के कोटी के समीप गठरी में मिले अज्ञात शवों की हुई...

परवाणू के कोटी के समीप गठरी में मिले अज्ञात शवों की हुई शिनाख्त.. दोनों थी विवाहित

सोलन: हिमाचल के सोलन जिले के परवाणू में चादर में लिपटे मिले दो महिलाओं के शव मामले से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस दोनों लाशों की शिनाख्त करने में सफल हुई है। 

इनमें से एक की पहचान 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर 4 तहसील अंब जिला ऊना के तौर पर हुई है। वहीं, दूसरी का नाम गीता पत्नी जसपाल सिंह है, जो कि पंजाब के बठिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली बताई गई है। 

पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। अब शिनाख्त होने के बाद माना जा रहा है कि पुलिस हत्याकांड के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठाने वाली है। 

गौरतलब है कि मामले की जांच के दौरान इस बात का भी पता चल था कि दोनों के शरीर में जहरीले पदार्थ के कुछ अंश मौजूद थे। वहीं, शुरूआती जांच में इस बात का भी पता चला है कि दोनों की हत्या मुंह और नाक बंद करके की गई है। 

Most Popular