Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूआईएएस तोरुल एस रवीश ने संभाला उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार

आईएएस तोरुल एस रवीश ने संभाला उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार

रेणुका गौतम, कुल्लू : 2016 बैच की आईएएस अधिकारी तोरुल एस रवीश ने आज यहां उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन तथा बागवानी कुल्लू ज़िला की आर्थिकी का आधार हैं, इनके विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा सुख आश्रय योजना को भी बेहतर तरीके के अमलीजामा पहनाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

Most Popular