Sunday, July 13, 2025
Homeहिमाचलशहीद जांबाज सैनिक अंकुश ठाकुर के पार्थिव शरीर को भूतपूर्व सैनिकों एवं...

शहीद जांबाज सैनिक अंकुश ठाकुर के पार्थिव शरीर को भूतपूर्व सैनिकों एवं जिले के अधिकारीयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि…

ऊना ; हिमाचल प्रदेश के बहादुर जवान अंकुश ठाकुर चीन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।
हमीरपुर के इस जांबाज सैनिक ने भारतीय सीमाओं की हिफ़ाज़त के लिए नियंत्रण रेखा पर सर्वोच्च बलिदान दिया। आज ऊना से हमीरपुर ले जाते हुए इस भारत के सपूत को ऊना के अधिकारियों एवं लोगों ने दुखी हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद सैनिक अंकुश ठाकुर के पार्थिव शरीर के सम्मान में जिला ऊना के डिप्टी डायरेक्टर सैनिक कल्याण बोर्ड मेजर रघुवीर सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों सहित श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन, जिला पुलिस उप अधीक्षक अशोक वर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular