Saturday, May 11, 2024
Homeशिमलासरकार के खिलाफ मतदान करेगी एचआरटीसी की पेंशनर यूनियन ..22 को मंडी...

सरकार के खिलाफ मतदान करेगी एचआरटीसी की पेंशनर यूनियन ..22 को मंडी में भरेगी हुंकार

शिमला : प्रदेश के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उपचुनावों में सभी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे ये बात आज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन (एचआरटीसी) पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने शिमला में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही, प्रदेश में चल रहे उपचुनावों के बीच सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है एक तरफ बागियों की वजह से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है और दूसरा प्रदेश परिवहन कर्मचारी और पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पेंशनर्स की मांगों को लेकर टाल मटोल कर रही है,उन्होंने कहा कि इस वक़्त सात हज़ार से ज्यादा पेंशनर सरकार की नीतियों की वजह से प्रभावित हो रहे है अगर बात की जाए तो 2015 से करीब 300 करोड़ का बकाया है जो पेंशनर को अभी तक नही मिला है। सत्य प्रकाश ने कहा कि संगठन आने वाली 22 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ मंडी में हुंकार रैली करेगी और यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो सभी सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Most Popular