Thursday, October 10, 2024
Homeबिलासपुरएचआरटीसी की बस का ड्राईवर पचास मीटर तक ले गया ...

एचआरटीसी की बस का ड्राईवर पचास मीटर तक ले गया स्कूटर सवार को घसीट कर

बिलासपुर : शिमला से चढियार जा रही हिमाचल निगम की बस ने घुमारवीं के पास हाईवे पर जा रहे एक स्कूटी सवार करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। मौके पर मौजूद कुछ रेड़ीधारकों ने ड्राइवर को जोर से आवाजा लगाते हुए इशारा किया, तब उसने गाड़ी की  ब्रेक लगाई व नीचे फंसे स्कूटर सवार को देखा। स्‍कूटर सवार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। वह बिलासपुर जिले के ही ओहर क्षेत्र का बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निकालकर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया।

हादसे से काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति एक पूर्व सैनिक बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति का नाम नंद लाल है वह ओहर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। नंदलाल की टांग में गंभीर फ्रैक्चर है। बताया जा रहा है पुलिस ने हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान लिए हैं।  

Most Popular