हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट अभ्यर्थियों को करारा झटका दिया है। नवंबर में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के 3008 आवेदन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड रद कर सकता है, क्योंकि ये आवेदन बिना शुल्क के प्राप्त हुए हैं। जेबीटी, टीजीटी आटर्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू टेट के लिए शिक्षा बोर्ड ने 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे। जिसमें बोर्ड को आठ विषयाें की टेट परीक्षाआें के लिए कुल 60254 आवेदन प्राप्त हुए, उनमें से 57246 आवेदन पत्र फीस सहित प्राप्त हुए, लेकिन 3008 पत्र बिना फीस के पाए गए, जो रद करने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।
वहीं शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया बिना शुल्क मिले आवेदन की सूची बोर्ड वेबसाइट में अपलोड कर दी है। फिर भी अगर ऐसा आवेदक है, जिसने आवेदन शुल्क जमा करवाया है, बावजूद इसके उनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में डाला गया है तो ऐसे आवेदक अपने शुल्क के दस्तावेज दिखाकर 23 अक्टूबर तक बोर्ड कार्यालय में आकर अपडेट करवा सकते हैं और रिजेक्ट लिस्ट से अपना नाम हटवा सकते हैं। 23 अक्टूबर के बाद दस्तावेज न मिलने पर उनके आवेदन रद कर दिए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड के इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों के होश उड़ गए हैं।