शिमला :आज का राशिफल ..आप की जिंदगी में क्या होगा खास ।हमारी जिंदगी में ज्योतिष एक खास स्थान रखता है ।इस लिए राशिवार जानिए की क्या रहने वाला है आज आपकी जिंदगी में खास ।
जिनका जन्मदिन उनके लिए क्या
इस वर्ष शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. बीमार लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा और मन खुश रहेगा. आपके बिगड़े रिश्ते सुधर सकते हैं. गलतफहमियों से पर्दा हट सकता है. पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
मेष (Aries) : आज घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. विवाद करने से बचें. इससे घर में शांति बनी रहेगी. आपके विश्वासपात्र पूरी तरह साथ नहीं देंगे. क्या न करें- जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
वृष (Taurus) : आज आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं. निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है. क्या न करें- दूसरों की गाड़ी या वस्त्रों का उपयोग आज न करें।
मिथुन (Gemini) : आज आपका मित्र आपकी आर्थिक मदद कर सकता है. आपके समक्ष जो खर्चे सामने आएंगे, उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. क्या न करें- आज किसी भी प्रकार का लॉन्ग टर्म निवेश न करें।
कर्क (Cancer) : आज परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा. बहुत ज्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ आपको तनाव और थकान ही देगा. क्या न करें- वाणी को अनियंत्रित न होने दें।
सिंह (Leo) : परिवार और कार्यक्षेत्र में समझौतापूर्ण व्यवहार और संघर्ष टालें. परिश्रम के बाद कुछ समय स्वयं के लिए भी निकालें. क्या न करें- वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें.
कन्या (Virgo) : आज आपका पराक्रम और साहस बढ़ा रहेगा. कुछ सफल व्यावसायिक यात्राएं भी होंगी. आज दिन खर्चीला रहेगा. क्या न करें- दूसरों के झगड़े में खुद को शामिल न करें.
तुला (Libra) : परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने के मौके मिलेंगे. बिजनेस में लाभदायी परिणाम मिलेंगे. क्या न करें- अपने खान-पान को असंतुलित न होने दें.
वृश्चिक (Scorpio) : आपको आगे जाकर बड़ा प्रमोशन या फायदा मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. क्या न करें- किसी से वाद-विवाद न करें.
धनु (Sagittarius) : आज आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. मित्र और बुजुर्गों की तरफ से सहयोग मिलने का योग है. परिवार में सुख-शांति रहेगी. क्या न करें- लोगों के साथ खराब बर्ताव न करें.
मकर (Capricorn) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- मन को अनियंत्रित न होने दें.
कुंभ (Aquarius) : आज कुछ लाभ के योग हैं. यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. क्या न करें- आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं.
मीन (Pisces) : आज आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. मेहनत करते रहें, फल अवश्य मिलेगा. इसलिए निराश न हों. व्यापार में किसी दूसरे पर आश्रित न रहें. क्या न करें- व्यापार को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें.