Saturday, September 13, 2025
Homeशिमलाफर्जी दस्तावेज से नाम बदल बन गई होमगार्ड .. 15 साल बाद...

फर्जी दस्तावेज से नाम बदल बन गई होमगार्ड .. 15 साल बाद हुआ खुलासा

शिमला : राजधानी शिमला में करीब 15 साल पहले फर्जी दस्तावेज में नाम बदल कर होमगार्ड की नौकरी हासिल करने का एक मामला पेश आया है। शिमला पुलिस ने गलत तरीके से नौकरी हासिल करने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महिला फर्जी नाम से कई सालों तक गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला में होमगार्ड की नौकरी करती रही। वहीं, सच सामने आते ही अब गृह रक्षा तृतीय वाहिनी शिमला ने आरोपित महिला को निष्कासित कर दिया है। इस कारनामे के बाद महिला के खिलाफ शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ऐसे में जल्द ही आरोपित महिला की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
मामले के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला के पास शिकायत पहुुंची थी कि होमगार्ड में तैनात बबली देवी पुत्री शाणू राम का वास्तविक नाम जया देवी पुत्री किरपा राम है और वह कुमारसैन तहसील के तहत नारकंडा विकास खंड की ग्राम पंचायत सिन्हाल की रहने वाली है। शिकायतकर्ता विमला देवी द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपित महिला ने फर्जी नाम व दस्तावेजों से होमगार्ड तृतीय वाहिनी शिमला में वर्ष 2006 में नौकरी हासिल की थी। शिमला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपित महिला के खिलाफ भादंसं की धाराओं-419, 420, 465 व 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Most Popular