प्रदेश के प्रतिभागियों ने प्रतिभा, परिश्रम और संस्कृति से किया सभी को प्रभावित
मुंबई, महाराष्ट्र | मई 2025 — हिमाचल प्रदेश के होनहार युवाओं ने मुंबई में आयोजित WFF SAARC INTERNATIONAL PRO-AM CHAMPIONSHIP 2025 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिमाचल के दूरस्थ गांवों से आए प्रतिभागियों ने न केवल मेडल जीते, बल्कि अपनी संस्कृति और अनुशासन से भी सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में WFF हिमाचल एवं उत्तर भारत के प्रेसिडेंट मनीष कश्यप (रामपुर बुशेहर) निर्णायक और विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश स्टेट सेक्रेटरी सूरज तंवर (अर्की, शिमला) ने भी अपनी उपस्थिति से शो की गरिमा बढ़ाई। एंकरिंग की भूमिका में साहस सिंह चौहान (शिमला) ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी और शो को ऊर्जावान बनाए रखा।
हिमाचल की टीम ने WFF वर्ल्ड प्रेसिडेंट ग्रेम लांसफील्ड को पारंपरिक हिमाचली टोपी भेंट कर प्रदेश की संस्कृति, आत्मीयता और अभिवादन परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।
हिमाचल की प्रमुख उपलब्धियाँ:
दीक्षा (ऊना) – WFF एशिया ग्लैमर मॉडल कैटेगरी में प्रथम स्थान
संसार राणा (कांगड़ा) – 50+ कैटेगरी में सिल्वर मेडल
सुरेंद्र सिंह – 90 किलोग्राम कैटेगरी में दो सिल्वर मेडल
इस प्रकार हिमाचल की टीम ने कुल 6 पदक जीतकर यह साबित किया कि प्रतिभा किसी संसाधन या शहर की मोहताज नहीं, बल्कि समर्पण और मेहनत से गांव के युवा भी वैश्विक मंच पर चमक सकते हैं।
यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी।