2020 के पहले सप्ताह बारिश व बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चार जनवरी तक बारिश बर्फबारी का अनुमान
शिमला : शिमला और समस्त प्रदेश का पारा
माइनस में चल रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्र भी भीषण सर्दी से जूझ रहे हैं और न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे रिकॉर्ड किया
जा रहा है। प्रदेश में तापमान के लगातार गिरने से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
सोमवार की रात छह जिलों का तापमान माइनस में
रहा। इन जिलों में लाहौल.स्पीति, किन्नौर, शिमला, चंबा, कुल्लू और सोलन शामिल हैं। लाहौल.स्पीति का केलंग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
शिमला सहित राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों में 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन धूप खिलने से
मौसम खुशगवार बना रहा। शिमला में नया साल का जश्न मनाने उमड़े सैलानी बर्फबारी की आस लगाए हुए हैं और उनकी यह मुराद पूरी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घण्टों के दौरान पहाड़ी इलाकों में हिमपात और अन्य क्षेत्रों में बारिश की स भावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चार जनवरी तक राज्य में बारिश. बर्फबारी होने का
अनुमान है। पांच जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। लेकिन छह जनवरी से फिर बारिश व बर्फबारी की संभावना है।