Thursday, November 21, 2024
HomeshimlaHimachal weather : मानसून आते ही पर्यटकों ने हिमाचल से मोड़ा मुंह,होटल...

Himachal weather : मानसून आते ही पर्यटकों ने हिमाचल से मोड़ा मुंह,होटल में भारी डिस्काउंट का भी नहीं असर

मानसून सीजन में एक बार फिर पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट आई है. इसका असर सीधा पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है.

Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट आई है. इसका सीधा असर पर्यटन कारोबारियों पर पड़ रहा है. आलम यह है कि होटल में बड़े-बड़े डिस्काउंट ऑफर करने के बावजूद पर्यटक घूमने के लिए नहीं आ रहे हैं. दरअसल, हर साल मानसून के दौरान इसी तरह पर्यटकों की आमद में गिरावट आती है. पड़ोसी राज्यों में बच्चों के स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. इससे इसका सीधा असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा है. इसके अलावा बरसात के मौसम में भूस्खलन और नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने का खतरा भी पर्यटकों को हिमाचल से दूर कर देता है.

वीकेंड पर बढ़ती है पर्यटकों की आमद

सोमवार से शुक्रवार तक होटल और रेस्टोरेंट लगभग सूने ही नजर आ रहे हैं. रेस्टोरेंट में तो सिर्फ स्थानीय लोगों की ही भीड़ है. हालांकि शनिवार और रविवार को वीकेंड पर ऑक्युपेंसी कुछ बढ़ती है, लेकिन यह पर्यटन कारोबार के लिए नाकाफी है. पर्यटकों की आमद में गिरावट आने के बाद उत्तर रेलवे ने भी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है. जून महीने के अंत से ही हॉलीडे स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी. इसी संख्या में गिरावट के बाद ट्रेन के संचालन को बंद करने का फैसला लिया गया. अब कालका से शिमला तक चलने वाली सामान्य ट्रेन ही संचालित की जा रही हैं.

15 जुलाई से लेकर 13 सितंबर तक होटलों में डिस्काउंट

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की घोषणा की है. यह डिस्काउंट 15 जुलाई से लेकर 13 सितंबर तक लागू रहेगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की बात कही है. सैलानी पर्यटन निगम के इन होटल में रुककर खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं. कुल-मिलाकर कम पैसा खर्चकर ज्यादा मजा करने का मौका मिल रहा है. इस डिस्काउंट के जरिए पर्यटन निगम ने पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की है.

हिमाचल के लिए अतिथि देवो भव:

हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम ने अपने 45 होटलों में 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है. उन्होंने हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने की बात कही है. डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल की संस्कृति अतिथि देवो भव: वाली है. पहले भी हिमाचल यहां आने वाले सैलानियों का स्वागत करता रहा है. आने वाले वक्त में भी इसी तरह स्वागत करता रहेगा. यहां घूमने के लिए आना पूरी तरह सुरक्षित है. सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए पहाड़ों का रुख कर सकते हैं.

Most Popular