पालकवाह (ऊना)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को विदेशों में कानूनी, पारदर्शी और सुरक्षित रोजगार से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार अब खुद जिम्मेदारी लेकर युवाओं को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित, सुलभ और ठगी-मुक्त बनाएगी।
वे सोमवार को पालकवाह में आयोजित राज्यस्तरीय ‘ओवरसीज रिक्रूटमेंट ड्राइव’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अभियान का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को उनकी कौशल क्षमता के अनुरूप वैश्विक रोजगार अवसर प्रदान करना है।
कानूनी और भरोसेमंद माध्यम से मिलेगा विदेश रोजगार
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पहले के समय में कई युवाओं और परिवारों को विदेश रोजगार के नाम पर ठगी का सामना करना पड़ता था। अब हिमाचल सरकार इस प्रक्रिया को अपने नियंत्रण में लेकर युवाओं को सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यमों से रोजगार दिलाएगी।
उन्होंने कहा—
“सरकार की ‘हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर’ नीति अब वैश्विक स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।”
दुबई में नौकरी का अवसर—₹52,000 वेतन और भत्ते सहित सुविधा
पालकवाह में आयोजित इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में ट्रेलर चालक के 100 पदों के लिए प्रदेश के 457 युवाओं ने भाग लिया। चयनित अभ्यर्थियों को दुबई के जेबेल अली पोर्ट में नौकरी दी जाएगी।
उन्हें 2,250 यूएई दिरहम (लगभग ₹52,000 मासिक) वेतन, साथ ही आवास, ओवरटाइम और अन्य भत्ते की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अंग्रेजी भाषा का परीक्षण पालकवाह सभागार परिसर में और ड्राइविंग टेस्ट कांगड़ मैदान में लिया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने चार चयनित युवाओं को प्रोविजनल ऑफर लेटर भी प्रदान किए।
विदेश में रोजगार के लिए पहली औपचारिक नीति बनी
श्रम आयुक्त डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब हिमाचल सरकार ने ‘ओवरसीज रोजगार नीति’ बनाई है।
इसके तहत विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित शुल्क और दिशानिर्देशों के अनुरूप ही युवाओं को विदेश भेजा जाएगा।
सरकार एक समर्पित हेल्पलाइन और शिकायत निवारण सॉफ्टवेयर भी शुरू करने जा रही है, ताकि किसी युवा को विदेश में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम युवाओं के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है, जहां वे अपनी शिकायतें या सुझाव सीधे साझा कर सकेंगे।
हिमाचल के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खुले
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान हिमाचल के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक निर्णायक पहल है। विदेशों में विभिन्न ट्रेड्स में नौकरी की मांग के अनुसार युवाओं को तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इस अभियान को और विस्तारित कर अधिक युवाओं को सुरक्षित रोजगार अवसर प्रदान किए जाएं।
अभियान से रोजगार कार्यालयों में आएगा नवाचार
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रदेश के रोजगार कार्यालयों की कार्यप्रणाली में नवाचार लाएगा। अब प्रत्येक जिला स्तर पर युवाओं को विदेश रोजगार के लिए मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और सहायता दी जाएगी।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऑनलाइन ठगी और डेटा चोरी से सतर्क रहें और केवल सरकार के अधिकृत माध्यमों का ही उपयोग करें।
कार्यक्रम में जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और स्थानीय युवा उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग और राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HIMSWAN) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।


