Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedहिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 से 14 दिसम्बर तक

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 से 14 दिसम्बर तक

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गईए जिसमें राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 9 दिसम्बर से 14 दिसम्बरए 2019 तक आयोजित करने की सिफारिश का निर्णय लिया गया। इस सत्र में छः बैठकें होंगी।

मंत्रिमंडल ने 27 दिसम्बरए 2019 को राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह शिमला के रिज मैदान पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया। इसी दिन शिमला के पीटरहाफ में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों में से विभिन्न परियोजनाओं का ष्ग्रांउड ब्रेकिंगष् समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

मंत्रिमंडल ने चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित स्कूलों से माध्यमिक या दसवीं और तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित स्कूलों से दसवीं तथा जमा दो पास किया होना अनिवार्य करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्य लेनदेन के लिए भुगतान और लेखा प्रक्रिया में पारदर्शिताए सटीकता और दक्षता सुनिश्चित करने और भुगतान में अनावश्यक देरी को समाप्त करने के लिए मंत्रिमंडल ने पूरे राज्य में वन विभाग के लेनदेन कार्यों को कोषागार के तहत लाने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हिमाचली दस्तकारों को 30 हजार रुपये तक के नए उपकरण खरीदने के लिए मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना अधिसूचित करने की मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत दस्तकारों को उपकरण व औजार खरीदने के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

बैठक में ऊना जिले के बंगाणा में नया उप.अग्निशमन केन्द्र खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को सृजित करने व भरने तथा केन्द्र को सूचारू रूप से चलाने के लिए तीन नए वाहनों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कांगड़ा जिला के पपरोला स्थित राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय को स्तरोन्नत कर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान बनाने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करने की सिफारिश की।

मंत्रिमंडल ने आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक फर्मास्सिटों के 200 पदों को अनुबन्ध आधार पर भरने की स्वीकृति प्रदान कीए जिसमें से 103 पदों को सीधी भर्ती और शेष 97 पदों को बैच.आधार पर भरने की स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने बैठक में राज्य में सरकारी क्षेत्र में अखिल भारतीय होम्योपैथी संस्थान स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार से मामला उठाने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के छपराहन और देलग ;कटेरूद्ध में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इन्हें संचालित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पद सृजित करने और भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में आयुर्वेद विभाग में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के तीन पदों को अनुबन्ध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने विभिन्न सहासिक गतिविधियों में भाग लेने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए ष्हिमाचल प्रदेश मिसलेनीयस एडवेंचर एक्टीविटीज़ ड्राफ्ट रूलए 2019ष् को स्वीकृति प्रदान की। प्रदेश में जलक्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वाटर स्पोर्टस एवं अलाईड एक्टीविटीज़ ड्राफ्ट रूलसए 2019 को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने राज्य में जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में जलग्रहण क्षेत्र उपचार योजना के परिव्यय को निर्धारित करने के लिए मानदंडों को संशोधित करने की स्वीकृति प्रदान की। अब यह राशि 10 मैगावाट से अधिक क्षमता वाली सभी जलविद्युत परियोजनाओं की कुल परियोजना लागत का मौजूदा 2ण्5 प्रतिशत से घटाकर 1ण्5 प्रतिशत तक लाने का प्रस्ताव है।

बैठक में हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में एक पद कनिष्ठ आशुटंकक का पद अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरनेए जूनियर आॅफिस एसीस्टेंट ;आईण्टीण्द्ध के दो पद और सेवादार के दो पद अनुबन्ध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के सुन्दरनगर में खोले गए नए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को सृजित करने और भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में जिला कांगड़ा के सुलह में उप.तहसील खोलने और उप.तहसील कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 7 पद सृजित करने और भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने चमेरा.1 जल विद्युत परियोजना में 65ण्8 मेगावाट की निःशुल्क बिजली की हिस्सेदारी के लिए अरुणाचल प्रदेश पावर काॅर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश सरकार की मध्यम अवधि की बिक्री को मंजूरी देने का फैसला लिया। यह समझौता 13 माह की अवधि के लिए 4ण्02 प्रति केण्डब्ल्यूण्एचण् निधार्रित किया गया है। मंत्रिमण्डल ने अरुणाचल प्रदेश पावर काॅर्पोरेशन प्राईवेट लिमिटेड को समझौता अवधि के लिए 0ण्04 प्रति केण्डब्ल्यूण्एचण् रुपये के व्यापार मार्जिन को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशालाए सेरू को राजकीय उच्च पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशालाए गलू को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा सिरमौर जिले के चैकी मृगवाल के राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोए आवश्यक पदों के सृजन सहित स्तरोन्नत करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में ऊना जिला की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बरनोह में क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अस्पताल खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों को सृजित व भरने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के जाहू स्थित पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने व भरने का निर्णय लिया।

बैठक में गौवंश के बेहतर रख.रखाव को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश गौवंश संरक्षण व संवर्धन अधिनियमए 2018 को 1 दिसम्बरए 2019 से लागू करने तथा देसी गायों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश गौजात्या प्रजनन विधेयकए 2019 को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने वीरता और उत्कृष्ट पुरस्कार विजेताओं को वार्षिक भत्ता उतनी बार जितनी बार वह जीतकर आएंगे देने का निर्णय लिया।

बैठक में भूतपूर्व सैनिकोंए उनकी विधवाओं व उनके आश्रितोंए जिन्हें पेंशन लाभ नहीं मिल रहा हैए को भूतपूर्व सैनिक पुनर्निमाण और पुनर्वास विशेष निधि के तहत दी जा रही रही वित्तीय सहायता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Most Popular