रेणुका गौतम, कुल्लू : गत वर्ष की भांति इस बार भी ज़िला कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में हरतालीका तीज उत्सव मनाया जाएगा।हिन्दू महिलाओं का यह पावन त्यौहार 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक मनाया जाना तय हुआ है।
इस उत्सव का आयोजन प्रवासी साझा मंच हिमाचल राज्य समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा सहयोगी संस्था के रूप में भूमिका निभाई जाएगी।
इसी विषय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सी०पी० शर्मा, अध्यक्ष प्रवासी साझा मंच हिमाचल प्रदेश ने बताया कि जहां देश भर में हरितालिका तीज का त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जाना है। इस दिन कुल्लू के ऐतिहाासेक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें नेपाल सहित हिमाचल प्रदेश के संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।
सहयोगी संस्था सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने भी इस मौके पर मीडिया से बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी हरतालिका तीज का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा था और इस बार भी सूत्रधार कला संगम प्रवासी साझा मंच हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें सूत्रधार कला मंच के कलाकारों के साथ-साथ नेपाली कलाकार भी आकर्षित प्रस्तुतियां देंगे, जिससे सांस्कृतिक एकता और अखंडता का आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी।