Friday, November 22, 2024
Homeशिमलानेताओं से हो चालान की शुरुआत ..सदन में बोले हर्षवर्धन चौहान

नेताओं से हो चालान की शुरुआत ..सदन में बोले हर्षवर्धन चौहान

शिमला : बजट सत्र के अंतिम दिन कैबिनेट में में लिए निर्णय मास्क न पहनने पर होगा 5 हजार का चालान पर विधायक हर्षवर्धन ने कहा कि सीएम व नेता प्रतिपक्ष का काटा जाए 5 हजार का चालान क्योंकि दोनों ही अपनी बात रखते हुए भी मास्क डाले हुए नही थे ।शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा में ही नसीहत देते हुए कहा कि इन कानूनों की पालना उचस्तर से होनी चाहिए।

गौरतलब है कि इस तरह के जो भी कानून बनाये जातें हैं उनकी अवमानना सबसे पहले यही पक्ष और विपक्ष के लोग करते नजर आते है । फिर चाहे वो पक्ष का मंडी शिवरात्रि का दृश्य हो या विपक्ष के विरोध प्रदर्श में उमड़ी भीड़ जो मास्क लगाने से परहेज ही रखते है। आम लोगों को गाहे बगाहे मास्क न पहनने केे कारण शिमला के मॉल रोड और रिज पर पुलिस द्वारा शर्मसार करते देखा जााता है । जबकि वही कोरोना शहर की गहन आबादी के क्षेत्रों में खत्म होता प्रतीत होता है ।

प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के बाद पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में ऊना जिले में मास्क न पहनने पर 5 हजार रुपये के चालान का मुद्दा उठाया।जिस पर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सख्ती करना जरूरी है और विपक्ष इसको लेकर सरकार के साथ है।उन्होंने कहा लेकिन 5 हजार रुपये का भारी भरकम चालान काटना भी जायज नहीं है। इससे लोगों में भय का माहौल पैदा होता है। अगर किसी गरीब का 5 हजार का चालान कट जाए तो वह उसकी भरपाई नहीं कर पाता है।

इसलिए मुख्यमंत्री डीसी को निर्देश दे कि इसको कम करें और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें।

इस विषय में बोले सीएम जयराम ठाकुर

जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक लेकिन इस तरह से भारी भरकम चालान को लेकर सरकार जिला प्रशासन को दिशा निर्देश जारी करेगी ।बचाव जरूरी है लेकिन इस तरह से भय का माहौल भी नहीं बनना चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों को ढिलाई न बरतने का संदेश देने के लिए चालान 5 हजार किया है।

Most Popular