Tuesday, January 14, 2025
Homeबिलासपुरहरिद्वार से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी बस में युवक के पास से...

हरिद्वार से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी बस में युवक के पास से 11.79 ग्राम चिट्टा बरामद

मृगेंद्र पाल

जिला बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरत रही है। एसआइयू बिलासपुर की टीम के प्रभारी/अंवेषणाधिकारी अनिल शर्मा, राजेश कुमार व मनीष कुमार ने छडोल के पास चैहड़ी में रात तीन बजे एक युवक को चिट्टे के साथ दबोचा है।

टीम ने नाकाबंदी के दौरान हरिद्वार से सरकाघाट जा रही एचआरटीसी बस को च‍ेकिंग के लिए रोका। बस में 48 नंबर सीट पर बैठा युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया, तलाशी लेने पर उसके बैग से 11.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। टीम ने 19 वर्षीय निखिल कुमार गांव डल डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मंडी को गिरफ़तार कर लिया है। टीम ने पुलिस थाना सदर बिलासपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की शुरूआती तफ्तीश SIU के अंवेषणाधिकारी अनिल शर्मा द्वारा की गई है।

Most Popular