हमीरपुर : ज़िला के झनियारी गावं में एक अज्ञात वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि वृद्ध कुछ दिनों से झनियारी गावं के आस पास घूम रहा था।
जैसे ही पुलिस को इस बारे सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मृतक की उम्र क़रीब 65 से 75 साल लग रही है। इसका क़द 5’4” है। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि शव को मेडिकल कालेज हमीरपुर कि शवगृह में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमोर्टम बुधवार कोटांडा मेडिकल कालेज में करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक अज्ञात शव की कोई पहचान नहीं हो पाई है ।