ताज़ा खबर
रेणुका गौतम
कहा, जिला प्रशासन का सराहनीय कदम
कुल्लू : वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीरवार को कुल्लू स्थित मिनी सचिवालय के प्रांगण से गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण की शुरूआत की। यह राशन कुल्लू व भुंतर तथा आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है, जो मजदूरी कर रहे थे और कफ्र्यू के कारण उनका काम बंद हो गया है। एक माह का यह राशन लगभग 400 परिवारों को वितरित किया जा रहा है। वीरवार को 150 परिवारों में राशन वितरित किया गया।
गोविंद ठाकुर ने जिला प्रशासन की ओर से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की भलाई के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनमें अधिकांश परिवार प्रवासी हैं जो मेहनत-मजदूरी के लिए यहां आए हैं। इन लोगों के लिए समय पर राशन प्रदान करने की पहल बड़ी राहत का काम करेगी। उन्होंने उपायुक्त को कहा कि इस तरह के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके इन्हें हर हालत में राहत प्रदान की जानी चाहिए।
वन मंत्री ने कहा मनाली स्थित ठाकुर कुंज लाल दामोदरी ठाकुर ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है और यदि मनाली क्षेत्र में कोई इस प्रकार के परिवार हो तो उनकी सूचि बनाकर ट्रस्ट को उपलब्ध करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई एक भी व्यक्ति भूखा-प्यासा न रहे, इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाने चाहिए।
‘नो प्रोफिट, नो लाॅस’ पर राशन मुहैया करवाने का विशेष आभार
गोविंद सिंह ठाकुर ने जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए जा रहे निःशुल्क राशन को ‘नो प्रोफिट, नो लाॅस’ पर उपलब्ध करवाने के लिए अखाड़ा बाजार स्थित कृष्णा ट्रेडर्ज कम्पनी के तेजेन्द्र का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मानवता की सेवा के लिए सभी को एकजुट आगे आना चाहिए। इसी प्रकार, मंत्री ने पुलिस बलों के लिए निःशुल्क माॅस्क व सेनेटाईजर वितरित करने के लिए देव मेडिकल स्टोर के ऋषभ तथा अमन भल्ला मेडिकल स्टोर का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अनेक लोग खुले दिल से जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभ्रांत वर्ग को इस प्रकार के पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
कोरोना से भयभीत न हो, कफ्र्यू का करें पालन
गोविंद ठाकुर ने जिलावासियों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एहतिहात बरतने पर एक-एक व्यक्ति का फोक्स होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू में ढील के दौरान अनाज व सब्जी खरीदने के लिए घर से केवल एक आदमी ही जाए और दुकान में भी सोशल-डिस्टेन्सिग की पालना करें।