Saturday, January 24, 2026
Homeकुल्लूस्वo प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के साथ बिताए पलों को याद कर...

स्वo प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक हुए राज्यपाल

रेणुका गौतम, कुल्लू/ मनाली : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अपने चार दिवसीय कुल्लू जिला के दौरे के दौरान आज मनाली पहुंचे। वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी स्थित आवास भी गए। परिसर में उन्होंने कुछ समय बिताया और उनके साथ बिताए पलों और स्मृतियों को याद कर भावुक हो गए। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं।

स्व. अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए राज्यपाल ने कहा, “हिमाचल और हिमाचलवासियों से उन्हें बहुत स्नेह था। वह इसे अपना दूसरा घर मानते थे। उन्होंने यहां के शांत वातावरण में अनेक कविताएं लिखीं हैं।” राज्यपाल ने रौरीक आर्ट गैलरी और नग्गर कैसल का दौरा भी किया।

राज्यपाल ने कहा, “महान कलाकार निकोलस रौरीक ने हिमाचल की सुंदरता को अपनी कला के माध्यम से तस्वीरों में उकेरा है। यह गैलरी भारत और रूस के मजबूत सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है।” इससे पूर्व राज्यपाल ने काई मठ का दौरा भी किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Most Popular