Thursday, November 21, 2024
Homehimachalनिकाले गये आउटसोर्स कर्मचारियों को बकाया वेतन देकर बहाल करे सरकार :...

निकाले गये आउटसोर्स कर्मचारियों को बकाया वेतन देकर बहाल करे सरकार : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

जो नौकरियां देने के नाम पर सत्ता में आये थे, वे नौकरियां छीन रहे हैं

नौकरी देने की गारंटी के मामले में एक्सपोज़ हुई कांग्रेस

फ्रंटलाइन वर्कर्स को सेवामुक्त करना दुर्भाग्यपूर्ण

कोरोना जैसी महामारी में जान जोखिम में डालकर फ़्रंटलाइन कर्मियों ने दी सेवा

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में पाँच लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा करके सत्ता में आई और आते ही नौकरी छीनने का काम कर रही है। आउटसोर्स कर्मियों को पांच महीनें से वेतन नहीं मिला है। अब तक सरकार ने लगभग दस हज़ार आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया है। बीते कल ही 2 हज़ार फ्रंट लाइन वर्कर्स की सेवाऐं समाप्त कर दी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार निकाले गये सभी कर्मियों का वेतन जल्दी से जल्दी जारी करते हुए उन्हें बहाल करे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम नौकरियां देना है, नौकरियां लेना नहीं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीते कल निकाले गये फ्रंटलाइन वर्कर उस समय सेवा देने के लिए आगे आये जब देश में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी फैली हुई थी। उस समय में फ्रंट लाइन वर्कर भर्ती किए गए। सबने अपना जान जोखिम में डाल कर काम किया। इन्ही सबके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश कोरोना की जंग में सबसे अग्रणी राज्य बना। बीजेपी सरकार में हमने यह तय किया कि किसी भी आउटसोर्स कर्मी को नौकरी से नहीं निकाला जायेगा। इसके साथ ही आउटसोर्स कर्मियों के लिए पॉलिसी बनाने की दिशा में काम किया। हमने आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय की न्यूनतम सीमा को बढ़ाया और यह सुनिश्चित किया कि सभी को समय और मानदेय मिलता रहे। हमारी सरकार में सभी को समय पर मानदेय मिलता रहा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने दस गारण्टियां दी जिनमे पाँच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की गारंटी भी शामिल थी। लेकिन सुक्खू सरकार सत्ता में आने के बाद से ही सारी सारी गारण्टियां भूल गई और जान विरोधी काम कर रही है। लगभग 1100 से ज़्यादा सेवारत संस्थान बंद कर दिये। लगभग 10 हज़ार लोगों को नौकरी से निकाल दिया। एक बार भी उनके परिवारों के बारे में नहीं सूचना गया कि जो इतने लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं, उनका क्या होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सिलसिला रुकने वाला है। कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों के मामले में एक्सपोज़ हो गई है।

Most Popular