Friday, April 19, 2024
Homeकांगड़ासरकार ने मजबूर हो वापस ली शांता कुमार की एस्कॉर्ट सुविधा

सरकार ने मजबूर हो वापस ली शांता कुमार की एस्कॉर्ट सुविधा

सरकार ने आखिर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की एस्कॉर्ट सुविधा काे सशर्त वापस ले लिया है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री के अन्य राज्याें के प्रवास पर एस्कॉर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन स्थायी रूप से मिली एस्काॅर्ट गाड़ी व स्टाफ काे सरकार ने बुला लिया है।

स्मरण हाे शांता कुमार ने 24 जून काे प्रदेश मुख्यमंत्री काे पत्र लिखकर सुविधा लाैटाने का पत्र भेजा था। लेकिन काेई कार्रवाई नहीं होने पर शांता कुमार ने पहली जुलाई से एस्कॉर्ट सुविधा काे पूरी तरह से बंद करते हुए उपयोग तक नहीं किया। करीब साढ़े चार माह तक लाेक निर्माण विभाग में बिना इस्तेमाल जंग खा रहे वाहन काे आखिरकार सरकार काे वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया।

अब शांता कुमार से सरकार ने एस्काॅर्ट सुविधा सशर्त वापस लेने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है इस संदर्भ में संबंधित विभाग से शांता कुमार को पत्र भी प्राप्त हाे गया है। गाैर रहे पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में शांता कुमार के पास एस्कॉर्ट वाहन तथा 4 कर्मचारी कार्यरत थे।

लेकिन चार माह तक यह गाड़ी कर्मचारियाें के साथ पालमपुर में ही है।शांता कुमार ने सरकार के समक्ष तर्क दिया था कि अब वे सांसद नहीं हैं और सक्रिय राजनीति काे भी छाेड़ चुके हैं, बढ़ती आयु के बावजूद अब प्रवास लगभग नहीं करेंगे। ऐसे में उन्हें एस्कॉर्ट सुविधा की आवश्यकता नहीं है वहीं प्रति वर्ष चार लाख रुपये प्रति माह सरकारी खर्च भी उन्हें चुभने लगा है।

सरकार ने शांता कुमार काे अवगत कराते हुए सशर्त एस्कॉर्ट सुविधा को वापस लिया है, लेकिन प्रवास के दौरान उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एस्काॅर्ट सुविधा वापस देने में शांता कुमार की पहल का केंद्र व प्रदेश में स्वागत हाे रहा है। 

Most Popular