सोमवार सुबह पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते भदरोया टू पुराना डमटाल संपर्क मार्ग के पास सड़क किनारे एक शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।शव पर पाए गए निशानों व प्रारंभिक दृष्टया ओवरडोज से ही मौत की आशंका जताई जा रही है।
डीएसपी नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया सुबह थाना डमटाल में किसी ने फोन पर सूचित किया के भदरोया से पुराना डमटाल को जाने बाले लिंक रोड किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मैं स्वयं और डमटाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। डीएसपी नूरपूर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया मृतक की जेब में उसकी पहचान करने का कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं मिला। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच लगती है। शव को पोस्टमाटम के लिए नूरपुर भेज दिया है और मौत के कारणों का असल पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।