Tuesday, March 18, 2025
Homeऊनाऊना में तेज गति कार दुर्घटनाग्रस्त ..महिला और पुरुष गंभीर रूप से...

ऊना में तेज गति कार दुर्घटनाग्रस्त ..महिला और पुरुष गंभीर रूप से जख्मी

जिला ऊना के धुसाड़ा में एक ओवर स्‍पीड कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। कार सवार महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। स्‍थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़कर उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है चालक के साथ बैठी महिला को गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अगर कुछ देर हो जाती तो कार आग पकड़ लेती। साथ लगते ढाबा पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। कार अम्‍ब से ऊना की तरफ जा रही थी।

कार की स्पीड बहुत ज्यादा होने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा। धुसाडा मार्किट निकलते ही मोड़ पर गाडी का नियंत्रण बिगड़ गया व कार सड़क के साथ लगते कच्चे रास्ते पर करीब सौ मीटर जाकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टक्कर के बाद कार घूम कर सड़क के बीचों बीच आ गई। कार नंबर एचपी 55 ए 7211 है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

Most Popular