रेणुका गौतम
कुल्लू : शैंशर कोठी के आराध्य देव तथा सृष्टि के आदि पुरुष मनु ऋषि द्वारा अपने कारदार प्रेम सिंह ठाकुर को एक लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए देने के आदेश दिया गया। जिसके चलते ₹100000 मुख्यमंत्री राजकोष के लिए मनु ऋषि कारदार ने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी को चेक सोंपा। प्रेम सिंह ठाकुर का कहना है कि देवता का यही आदेश है कि इस महामारी के कारण आज सभी लोग सहमे हुए हैं, तो ऐसे में जनता को भी अपने बचाव के प्रति सजग रहना होगा। देवता ने सरकार की सहायता के लिए भी एक लाख रुपए देने के आदेश दिए हैं। देवता के पुजारी हरिदत्त शर्मा,गुर संगतराम शर्मा ,कारदार प्रेम सिंह ठाकुर आदि का कहना है कि यह निर्णय स्वयं सृष्टि के आदि पुरुष मनु ऋषि ने लिया तथा सरकार के आदेशों का भी पालन करने के निर्देश दिए।