Wednesday, February 5, 2025
Homeकुल्लूआपदा पीड़ितों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध : आभा चौहान

आपदा पीड़ितों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध : आभा चौहान

कुल्लू : सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति आभा चौहान ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला में भारी बारिश के कारण आई आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता और सलाह प्रदान की जाएगी। जिसके लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 15100 या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01902 222378 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के इस आपदा के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम, बैंक खाते की कॉपी, गैस कनेक्शन की कॉपी गुम हो गई हो, तो ऐसे व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके इनको फिर से बनाने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू ने जिला कुल्लू के 5 पंचायतो विशिष्ट, कटराई, भुट्टी, ब्राह्मण, जरड, ओर बालाघाट में विलेज लीगल केयर एंड सपोर्ट सेंटर स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में 2 स्वयंसेवक सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सलाह प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहते हैं, तथा ये सलाह लेने आए लोगों के आवेदन भरने में भी सहायता करते हैं।

Most Popular