Wednesday, July 16, 2025
Homeचंबाचंबा में पहाड़ी दरकने से मलबे में दबीं चार गाड़ियां , बड़ा...

चंबा में पहाड़ी दरकने से मलबे में दबीं चार गाड़ियां , बड़ा हादसा टला

चंबा

चंबा शहर के रामगढ़ मोहल्ले में टीवी हास्पिटल परिसर के समीप शनिवार सवेरे पहाड़ी दरकने से भारी भरकम चट्टानें गिर गईं। इससे यहां पर सुबह ही एक बड़ा हादसा टल गया। चट्टानों की चपेट में आने से पनेला मार्ग पर खड़ी चार कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके साथ ही सड़क के निचले हिस्से में स्थित स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कालोनी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताते चलें कि जिस जगह यह घटना पेश आई है, वह चंबा पनेला मार्ग का अहम बस स्टॉप है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर हालात का जायजा लिया।

Most Popular