शिमला : राजधानी पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चार व्यक्ति
यों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस ने शहर से सटे संजाँली में ढींगू बाऊड़ी के पास दो व्यक्ति यों से 8.75 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।
युवक की पहचान 55 वर्षीय जुमादीन व 37 वर्षीय अखतर नाजिर निवासी चापर सरान बिहार के तौर पर हुई है। यह दोनों संजौली के ढींगू बाऊड़ी के पास ही रहते है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक कार में कोमली बैंक विधानसभाके पास दो व्यक्ति यों से 3.85 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। युवकों की पहचान 26 वर्षीय अजय निवासी कुनिहार अर्की व 35 वर्षीय शादमान निवासी पंचकुला
हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी से पछताछ में यह पता लगारही है कि इन्होंने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी।
