Tuesday, August 26, 2025
Homeराजनीतिजनमानस के कार्यों को निपटा जाए प्राथमिकता के आधार पर : अनुराधा...

जनमानस के कार्यों को निपटा जाए प्राथमिकता के आधार पर : अनुराधा राणा

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति/केलॉंग : विधायक अनुराधा राणा ने वीरवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहालमा में औचक निरीक्षण किया और वहां छात्रावास के हालात का भी जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां के छात्रों से स्कूल की कार्यप्रणाली सहित कमियों और आवश्यकताओं के बारे में भी जाना।

इस दौरान विधायक ने जूनडा, ओथग, लोमेच, गांव में विभागीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायतों और गांवों में विधायक निधि और अन्य हेड से विकास कार्यों के लिए दी गई धनराशि को तय सीमा में खर्च करने के निर्देश दिए। विधायक ने सभी विकासात्मक कार्यों के समय समय पर निरीक्षण किए जाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य छेजांग डोलमा, प्रधान सोन देई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साहिल विशेष रूप से उपस्थित थे।

Most Popular