Thursday, October 10, 2024
Homeऊनासिलेंडर में पकड़ी आग ,एक लाख का सामान राख

सिलेंडर में पकड़ी आग ,एक लाख का सामान राख

गगरेट : चोकी दौलतपुर के अंतर्गत गावं अभेयपुर मे विचित्र सिंह सपुत्र अमी चन्द वार्ड नम्बर एक के घर मे रसोई घर मे सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिसमे घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया ।

हादसा सुबह के 9 बजे के करीब हुआ ,हादसा उस समय हुआ जब विचित्र सिंह की बेटी रसोईघर में खाना बना रही थी तो अचानक से रसोई घर मे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली । आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की घर का सामान भी नही निकाला जा सका । परिवार के लोग तो सुरक्षित बच निकले लेकिन घर मे रखा 25000 रुपए और फर्नीचर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया । दमकल विभाग की गाड़ियां मौके स्थल पर पहुंचने से पहले ही सारा सामान खाक हो चुका था ।

दौलतपुर चोकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि आग में किसी को जानी नुकसान नही हुआ लेकिन घर का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया । पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है । राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है

Most Popular