ऊना : ऊना के समीप डंगोली गांव में हाईवे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव जमीन में दबा हुआ मिला है। जिस तरह से शव मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। व्यक्ति के पांव की अंगुलियां जमीन से ऊपर दिख रही थी । पुलिस का कहना है किसी ने मारकर दबाया गया प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है। शव करीब 18 साल के युवक का बताया जा रहा है व इसके गले में दुपट्टा लटका हुआ था। माना जा रहा हैं कि इसी दुपट्टे से युवक का गला दबाकर हत्या की गई है।
इस तरह शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जहां शव दबाया गया है, उसके बिल्कुल पास एक मकान भी है। सुबह लोगों ने मिट्टी खोदी हुई देखी तो उन्हें शक हुआ पास जाकर देखने पर पांव की अंगुलियां दबी हुईं दिखी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।