Friday, November 22, 2024
Homeमंडीमेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक : राकेश जम्वाल

मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक : राकेश जम्वाल

सुंदरनगर : हिमाचल अपनी समृद्ध विरासत देश ही नही विदेश में भी प्रसिद्ध है यह बात सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने जिला स्तरीय शीतला माता मेला डैहर के उद्घाटन अवसर पर कही ।

उन्होंने कहा कि मेले के अवसर पर हमारे सभी संबंधी घरो से निकलकर हमारे माताएं, बहनें हमारे बुजुर्ग सभी ने देवी देवताओं को नमन किया और इस पावन अवसर पर अपनी हाजिरी लगाई है ।सभी इलाकावासियों का अभिनंदन करना अपना परम् कर्त्तव्य समझता हूं । मेले हमारी संस्कृति का परिचायक है इस प्रकार के मेले जहां हम सब लोग मिलकर देवी देवताओं के दर्शन करते हैं वही आपस में मिलजुल कर भाईचारा का संदेश देते हैं ।सभी निकट संबंधी हमारे घरों में आते हैं और मिलकर मेले का आनंद उठाते हैं ।देवी देवताओं के आने से हमारे क्षेत्र में खुशहाली आती है ।

दो साल के कोरोना काल के बाद अब जब इस तरह के कार्यक्रम दुबारा शुरू हुए है तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता है ।बिलासपुर का क्षेत्र वहां के लोग भी हमारे डैहर बाजार में आते हैं हमने प्रयास किया कि हमारे क्षेत्र में क्या अच्छा हो सके विकास की दृष्टि से क्या हो सके उसके लिए प्रयासरत हैं ।सुंदरनगर के मेले के दौरान 200 देवी देवता सुंदर नगर में आए ।और लोगों आशीर्वाद प्राप्त किया ।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा मुझे बड़ा दुख हुआ पुरानी सरकार के समय में हमारी डैहर से पानी उठाकर सरकाघाट ले जाया गया और हमारी स्थानीय जनता पीने के पानी को तरसती रही और हमारे पूर्व के विधायक को यह समझ नहीं आया कि शहरवासियों को जो पीने के पानी के लिए तरसते रहे उन्हें भी यह पानी मिल सके बल्कि इसे सरकाघाट ले जाया गया ।आज आप लोगों के आशीर्वाद से 25 करोड के पीने के पानी की योजना 5 पंचायतों के लिए चलाई है जो 75% पूरी हो गई है अगस्त महीने तक इस योजना का विधिवत उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर देंगे ।उन्होंने कहा कि मैं क्षमा प्रार्थी हूं कि इस गर्मियों में पानी की दिक्कत होगी परंतु अगले गर्मियों के लिए मैं आश्वासन देना चाहता हूं और वायदा करना चाहता हूं कि अगले गर्मियों ऐसी स्कीम चालू हो जाएगी जिससे आने वाले 20 वर्षो तक पानी की कोई समस्या सुंदरनगर में नही होगी ।

केंद्र सरकार के इस निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ कि मोदी जी ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर कम एवं 12 रसोई गैस सिलेंडर में 200 रूपए तक सब्सिडी देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
प्रताप मण्डल अध्यक्ष,कर्म चंद चोपडा जिला परिषद सदस्य,
कुशम सोनी प्रधान,उप प्रधान राजेश धीमान,घनश्याम वर्मा,बैरागी राम पुर्व मण्डलअध्यक्ष,मनोहर लाल व्यापर मण्डल प्रधान डैहर,
मस्त राम धीमान गौ सदन प्रधान डैहर,रोशन प्रधान कागू ,
पवन उप प्रधान चमुखा,अजय कुमार उप प्रधान कागू,रमेश वर्मा ,कैप्टन रोशन वर्मा ,
लेख राज भारद्वाज, सुरेश,समर, राकेश,मनिष,सरोज, राकेश, सुन्दर, नरेन्द्र भी उपस्थित रहे ।

Most Popular