शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा खरीदी जा रही मंहगी गाड़ियों की सूचना छुपाने के आरोप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लगाए है। मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में मुकेश अग्निहोत्री ने वाहनों की खरीद पर सवाल पूछा कि प्रदेश सरकार द्वारा कितनी गाड़ियां खरीदी गई. इसपर मुख्यमंत्री की तरफ से उत्तर आया कि सूचना एकत्र की जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर सदन मे सूचना नहीं दे रही है. आरटीआई से सूचना पहले मिल जाती है लेकिन पिछले सत्र में इसको लेकर जवाब मांगा जा रहा है लेकिन ये सरकार सूचना नही दे रही है और सूचना छुपाने का काम किया जा है है।उन्होंने कहा कि नियमो को ताक पर रख कर असफ़रो द्वारा किसी भी रंग की गाड़ियां खरीदी जा रही है जबकि गाड़ी खरीदने के लिए नियम पहले से ही तय है। सरकार द्वारा फिजूलखर्ची की जा रही है और मंहगी गाड़ियां खरीदी जा रही है।अफसरों को 40 लाख ओर मुख्य सचिव 50 लाख की गाड़ी ले रहे है। जिन अफसरों को 7 लाख तक की गाड़ी दी जाती है वही 40 लाख की गाड़ियां ले रहे है। इसको लेकर जब सदन में मुख्यमंत्री से जनाकारी मागी गई तो सूचना न होने की बात की जा रही है जबकि 7 महीने पहले भी सदन में ये प्रश्न लगाया गया था और अब तक सूचना नही दी जा रही जबकि इससे पहले आरटीआई के माध्यम से पहले सूचना मिल जाती है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और कर्ज लेने की लिमिट भी पार कर ली है और अब कर्ज लेने के नियमो में भी बदलाव किया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा कर्ज लेने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
वही मुकेश ने सोलन फोरलेन के धंसने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि दो साल भी इस फोरलेन निर्माण पूरे हुए नही हुआ और ये अभी धँस गया। गनीमत ये रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ है। उन्होंने सरकार स इसकी गुणवत्ता की जांच करने की मांग भी की ।
Trending Now