Monday, July 14, 2025
Homeमंडीबल्ह में प्रस्तावित अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सरगर्मियां तेज ..एयरपोर्ट एक्सपर्ट टीम...

बल्ह में प्रस्तावित अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सरगर्मियां तेज ..एयरपोर्ट एक्सपर्ट टीम ने लिया जायजा

नेरचौक : मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सोमवार को एयरपोर्ट आथॉरिटी आफ ईंडिया की ओर से वैपकास की एयरपोर्ट एक्सपर्ट की टीम ने चिन्हित स्थान का दौरा कर प्रस्तावित स्थल का सर्वेक्षण किया। टीम प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रिलिमिनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार को सोंपेगी।
छः सदस्यीय यह टीम भारत सरकार के उपक्रम वैपकास से आई थी। टीम मे एयरपो सहयोगी एयरपोर्ट सेक्टर एक्सपर्ट राज कुमार निर्वाणा, प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज दुबे, ट्रांसपोर्ट इंजीनियर राम प्रकाश गुप्ता, रश्मि द्विवेदी सीनियर आर्किटेक्ट, अक्षय तिवारी आर्किटेक्ट व पंकज भारद्वाज इंजीनियर सम्मिलित थे। इसके साथ डीआरओ मंडी राजीव शर्मा व स्थानीय राजस्व विभाग की टीम भी साथ रही। सर्वेक्षण टीम द्वारा ढाबण, कंसा, टावां, डडोर, जरलू व स्यांह आदि स्थानों का दौरा किया गया।
दो बरस से योजना पर चल रहा काम
बल्ह घाटी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सरकार पिछले 2 वर्षों से कार्य कर रही है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार ने काफी बड़े कदम उठाए हैं। लगभग तीन हजार बीघा भूमि एयरपोर्ट की जद मे आएगी।
जिसमें नौ राजस्व मुहाल डडौर, कुम्मी, स्यांह, छातड़ू, टावां, जरलू, भौर, ढाबण व डुगराईं आदि में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। पहले जरलू और छातड़ू राजस्व मुहाल को प्रस्तावित एयरपोर्ट के नक्शे में नहीं रखा गया था। लेकिन अब सुंदरनगर के कनैड व डडोह मुहाल को बाहर कर दिया गया है और बल्ह के इन दो मुहालों को शामिल किया गया है। अब नाचन के 3 और बल्ह क्षेत्र के छः राजस्व माहौल शामिल किए गए हैं।
बाक्सः
मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए वैपकास की टीम ने तकनीकी सर्वे किया जोकि बहुत महत्वपूर्ण सर्वे होता है । वैपकॉस भारत सरकार का एक उपक्रम है जिसमे विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट होते हैं। टीम प्रिलीमनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी।
पंकज डीटीडीओ मंडी
बाक्सः
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आई सर्वेक्षण टीम ने बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का सर्वेक्षण किया प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण से पहले इस प्रकार के तकनीकी सर्वेक्षण अनिवार्य होते हैं यह सर्वेक्षण भी इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
ऋग्वेद सिंह ठाकुर उपायुक्त मंडी

Most Popular