Tuesday, May 14, 2024
Homeशिक्षाशिक्षा मंत्री बोले..26 के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने पर जल्द...

शिक्षा मंत्री बोले..26 के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने पर जल्द लिया जाएगा फैसला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 26 जनवरी के बाद स्कूलों को खोलने या बंद रखने का फैसला जल्द लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर आगामी फैसला लिया जाएगा। प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
कहा कि प्रदेश के निजी कॉलेजों में 26 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षाएं भी नहीं होंगी। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सरकार ने 26 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। दस जनवरी से यह स्कूल खुलने थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाई है।
शीतकालीन स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया है। पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज भी पांच फरवरी तक बंद रखे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते सरकार ने इन स्कूलों को फिलहाल 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।

Most Popular