Monday, July 14, 2025
Homeहिमाचलदो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान डा. बिंदल ने नाहन की विकास...

दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान डा. बिंदल ने नाहन की विकास परियोजनाओं पर केंद्रीय नेतृत्व से की चर्चा



राष्ट्रीय वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य सेवक अभियान पर कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रदेश प्रभारियों से ली फीडबैक

नाहन विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को केंद्रीय भाजपा कार्यालय दिल्ली में बैठकर राष्ट्रीय वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य सेवक अभियान पर कार्य किया और सभी प्रदेशों के प्रभारियों से फीड बैक प्राप्त की। उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संदर्भ में भी केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा की। दिल्ली प्रवास की जानकारी प्रदान करते हुए डा. बिन्दल ने बताया कि प्रवास के दौरान हमने 105 करोड़ रुपये की मारकंडा नदी के तटीयकरण के लिए धन की स्वीकृति हेतु केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी से भी भेंट की। हमने माननीय मंत्रियों से सिरमौर जिला के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मारकंडा चैनेलाइजेशन के कार्य के लिए धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि मारकंडा चैनेलाइजेशन प्रकल्प की टेक्नो-इकोनोमिक क्लीयरेंस लंबी जद्दोजहद के बाद 31 मार्च  2021 को प्राप्त करने में हमें कामयाबी मिली है। डा. बिंदल ने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान ही ईएसआई अस्पताल कालाआम के भवन निर्माण को शीघ्र अतिशीघ्र आरम्भ करने को लेकर माननीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी से भी मिलना हुआ। माननीय मंत्री महोदय ने चीफ इंजीनियर ईएसआई को बहुत जोर देकर कहा कि कालाआम ईएसआई अस्पताल का कार्य तीव्र गति से किया जाए।

Most Popular