Thursday, November 21, 2024
Homeकांगड़ाध्वाला ने किया लोक निर्माण विभाग उपमण्डल मझीन कार्यालय का उद्घाटन

ध्वाला ने किया लोक निर्माण विभाग उपमण्डल मझीन कार्यालय का उद्घाटन

कहा…. क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्यों को मिलेगी गतिफ़केड में किया जनसमस्याओं का समाधान
देहरा 26 अगस्त :   राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद ध्वाला ने कहा कि  प्रदेश कि भौगोलिक परिस्थियों में सड़के ही आवागमन का मुख्य  और सरल साधन हैं  और सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को प्रयासरत है । ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीन में लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद ध्वाला यह शब्द बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल मझीण कार्यालय खुलने से मझीण उपतहसील के अन्तर्गत पडते सभी गाँवों की जनसंख्या लाभन्वित होगी तथा चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस उपमण्डल के अधीन 150 किलोमीटर के लगभग कच्ची तथा पक्की सड़के है जिनमे से कुछ के पक्का करने का कार्य चला हुआ है तथा बहुत सी सड़के अभी सरकार की विभिन्न योजनाओं के अधीन पक्की होने हेतू प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों का सुदृड़ जाल बिछाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष सड़कों और पुलों के निर्माण तथा सड़कों के विस्तार पर  4,502 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों से छूटी बस्तियों और गांवों  को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य मन्त्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों से जोड़ने के लिये  75 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उपमण्डल कार्यालय मझीण के खुलने से इस कार्य मे गति आएगी तथा स्थानीय लोगो को सरकार की विभिन्न सड़क योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मझीण उपमण्डल ज्वलामुखी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का तीसरा उपमण्डल है। ज्वलामुखी तथा खुन्डिया क्षेत्र मे पहले से उपमण्डल कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व सुधारिकरण के अतिरिक्त अन्य विकास योजनाओं को भी अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए, उनसे इनका लाभ लेने की बात कही।ध्वाला ने इसके बाद फ़केड़ में जनता से संवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। इस अवसर पर अधिकतम जनसमस्याओं का मौक़े पर निपटारा करते हुए उन्होंने शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश धिमान, मंडलाध्यक्ष मान सिंह राणा, उपाध्यक्ष विजय मेहता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग हुक्कम चंद, राहुल जंजिया, प्रधान ग्राम पंचायत मझीन प्रेमलत्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Most Popular