सरकार की व्यवस्था परिवर्तन नारे पर भी कसा तंज
रेणुका गौतम, कुल्लू : “जिस तरह विंटर कार्निवल मनाली 2025 के आगाज पर मुख्यमंत्री की लेट लतीफी के चलते स्थानीय प्रतिभागी महिलाओं को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा, सच में निंदा का विषय है,” यह बात भाजपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कही। दरअसल वह मनाली विंटर कार्निवाल के आगाज़ के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर अपने विचार रख रही थी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह विंटर कार्निवाल पर मुख्यमंत्री खराब मौसम के चलते समय पर नहीं पहुंच पाए। और स्थानीय महिलाओं को तकरीबन 6-7 घंटों तक इंतजार करना पड़ा, जो सरासर गलत है। हालांकि बाद में कार्निवाल का आगाज़ स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गॉड द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि कार्निवल के शुभारम्भ तक हेलीकॉप्टर से आ पाने में असमर्थ थे तो सड़क मार्ग द्वारा भी पहुंच सकते थे। यदि उन्हे यह भी संभव नहीं लगा तो इस बात को लेकर कम से कम समय रहते पहले ही सबको सूचित कर दिया जाता ताकि स्थानीय प्रतिभागी महिलाओं को इतने कष्ट से दो-चार न होना पड़ता।
धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि झांकी में भाग लेने वाली स्थानीय महिलाएं जिनमें मध्यम और अधिक आयु की सभी महिलाएं शामिल थीं, सभी प्रातः ही पारंपरिक परिधानों में तैयार होकर झांकी स्थल पर सुबह 7:00 बजे ही पहुंच चुकी थी। क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा योजना अनुसार सुबह 9 बजे की हरी झंडी दिखाकर कार्निवाल का आग़ाज़ किया जाना था। हमेशा लेकिन अवस्था का आलम यह रहा कि खराब मौसम की बात करते हुए न तो मुख्यमंत्री समय पर पहुंचे और अंततः कार्निवाल का आगाज है दोपहर 2 बजे जाकर स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गॉड द्वारा किया गया। इस अवधि के दौरान इन सभी प्रतिभागी महिलाओं के लिए खाने-पीने तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई जो सच में निंदनीय है।
साथ ही धनेश्वरी ठाकुर ने प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन के नारे पर भी तंज कसते हुए मनाली होटलियर एसोसियेशन के चुनावों में हुई देर, प्रदेश के कर्मचारियों की आय और पैंशन अदायगी में अव्यवस्था, महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने के वादे सहित बहुत से मुद्दों पर भी बेवाकी से अपने विचार रखे। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा शाम के समय पहुंच कर जिन विकासात्मक योजनाओं की सौगात जनता को दी है उनमें से अधिकतर भाजपा द्वारा ही घोषित की गई है।