डीसी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रेणुका गौतम, कुल्लू : कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवलुओं तथा तहसीलदार के मध्य उपजा विवाद अभी सुलझ नहीं पाया है। इसी बात को लेकर देव समाज संघर्ष समिति द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू में धरना प्रदर्शन करते हुए उपयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और राजपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले को लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।
देव समाज संघर्ष समिति के बैनर तले आज जिला मुख्यालय कुल्लू में एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें बहुत बड़ी तादाद में जिला भर के लोग शामिल हुए। इस विरोध प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के दौरान तहसीलदार एवं देवलुओं के मध्य उपजी विवाद को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही जिला प्रशासन पर मामले को लेकर उचित कार्रवाई न करने के भी आरोप लगाए गए। प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों का साफतौर से कहना है जिस तरह से मामले को दबाया जा रहा है, प्रशासन और सरकार की मिलीभक्त बिल्कुल सामने आ रही है।
समिति के सदस्यों चांद किशोर और रेखा गुलेरिया का कहना है कि या तो मामले में लिप्त तहसीलदार पर भी एफआईआर दर्ज की जाए या फिर तहसीलदार द्वारा जो एफआईआर देवलुओं पर की गई है उसे वापिस लिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह आंदोलन और भी अधिक उग्र रूप ले सकता है।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष अमन सूद ने कहा कि कुछ समय से देखा जा रहा है कि वर्ष 2023 से लेकर दशहरे के दौरान हमारे देवताओं का अनादर हो रहा है जो कतई भी ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ज़िला में जो भी प्रशासनिक अधिकारी आए उन्हें यहाँ की देवनीति से वाकिफ होना अनिवार्य है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इस धरने प्रदर्शन के बाद देव समाज संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और राजपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया।

