प्रदेश में शिमला, मंडी व कुल्लू में भारी वर्षा से तबाही हुई है। शिमला कालका रेल यातायात प्रभावित है। कुल्लू के मौहल नाले में पानी का जल स्तर बढ़ गया जिस कारण तीन ट्रैक्टर, पांच गाड़ियां मलबे में डूब गई। नरोणी गांव को जाने वाले रास्ते में यह सभी वाहन सड़क किनारे पार्क किए गए थे। यह गाडियां राज्य स्थान मूल के लोगों की है। यह लोग बल्ह व कुल्लू में रहते हैं। उधर मंडी में भी बहुत अधिक नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में पानी भर गया।
Trending Now