Friday, August 8, 2025
Homehimachalबजटीय घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्णय,नादौन में एचआरटीसी के बस डिपो...

शिमला:-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आयोजित इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसमें बजटीय घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्णय भी शामिल हैं। बैठक बैठक में कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक प्रस्तुति भी दी गई हालांकि किसी तरह का कोई बंदिशों का निर्णय सरकार ने नहीं लिया है।

हिमाचल प्रदेश में सुख आश्रय योजना के तहत बेसहारा बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश बालकों कि देख रेख संरक्षण एवं आत्मनिर्भरता विधेयक 2023 को बजट सत्र में लाने को लेकर मिली मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली है। नादौन में एचआरटीसी के बस डिपो को खोलने की मंजूरी दी गई है।
पैरामेडिकल काउंसिल 2003 अधिनियम को को विधानसभा बजट सत्र में पुनर्स्थापित करने को लेकर दी गई मंजूरी। इसी बजट सत्र में लाया जाएगा यह विधेयक।

Most Popular