रजनीश शर्मा
भोटा : हमीरपुर जिला के अग्घार पंचायत के नाहलवीं गावं में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी । मंगलवार शाम को 37 वर्षीय सरिता देवी जब पशुशाला में जाकर घास काटने वाले टोके से घास काट रही थी तो मोटर से करंट लग गया। करंट का झटका इतना ज़ोर का था कि महिला की मौक़े पर ही मौत हो गयी।
हादसे होते ही परिवार के सदस्य सरिता को भोटा पीएचसी ले आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । महिला अपने पीछे दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ इस संसार से विदा हो गयी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंच परिजनों के बयान दर्ज किए और देर शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया।