Friday, January 23, 2026
Homeकुल्लूउपायुक्त ने किया शहर के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

उपायुक्त ने किया शहर के क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

बहाली कार्यों में तेजी के दिए संबंधित विभागों को निर्देश

रेणुका गौतम, कुल्लू : गत दिवस हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह तबाही का तांडव किया, जिला कुल्लू में भी जगह-जगह तबाही का मंज़र देखने को मिला। हालांकि शनिवार के दिन मौसम साफ रहा, इसी के चलते उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने भारी वर्षा के दौरान कुल्लू शहर में क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा किया। और बहाली कार्यों का जायजा लिया।


उपायुक्त ने शास्त्री नगर, सरवरी तथा पुराना अखाड़ा में जाकर वर्षा से हुई क्षति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ड्रेनेज नालों तथा उनपर बनी कलवर्ट की चौड़ाई को सुनिश्चित करें और नालों में भी किसी तरह का कोई भी अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए रात में सड़क बहाली के लिए एक जेसीबी स्टैंडबाई में रखें।
इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एक्लोसिन लोक निर्माण विभाग बीएस नेगी तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू अनुभव सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

Most Popular