मन्दिर के सौंदर्यीकरण कार्यों की की जांच
रेणुका गौतम, लाहौल-स्पीति : उपायुक्त एवं विश्वविख्यात त्रिलोकीनाथ मंदिर की आयुक्त किरण भड़ाना (भा.प्र.से) ने शुक्रवार को त्रिलोकीनाथ मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
दौरे के वक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने उपमण्डलाधिकारी (ना.) उदयपुर एवं मंदिर अध्यक्ष अलीशा चौहान, सहायक अभियंता (यांत्रिक) लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता गिरधारी लाल, मंदिर सहायक जय सिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर के सौंदर्यीकरण, विस्तार एवं निर्माण कार्यों की योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी की।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु तैयार किए गए प्राक्कलन व ड्राइंग की जानकारी ली। तथा निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य पारंपरिक धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप व लौहली भवन शैली में ही किए जाएं ताकि मंदिर की मूल सांस्कृतिक पहचान बनी रहे।
उपायुक्त ने पोरी मेला मैदान के सुधार कार्यों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रस्तावित सार्वजनिक शौचालय निर्माण को शीघ्र आरंभ करने हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।