Friday, September 13, 2024
HomeUncategorizedसीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने दी कृषि उपज मण्डी समिति के नवनियुक्त...

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने दी कृषि उपज मण्डी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मियां रामसिंह को बधाई

रेणुका गौतम, कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव, वन, ऊर्जा, पर्यटन, परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज बंजार में कृषि उपज मण्डी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मियां रामसिंह के अभिनंदन समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर मियां राम सिंह को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने गत दिनों आपदा के दौरान स्वयं ही कुल्लू में दो दिनों तक डेरा डाले रखा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों स्वयं भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया व आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। वह लगातार लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशासन को उचित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। मुख्य सड़क मार्गों और सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए वह स्वयं फील्ड में उतरे थे।

इस अवसर पर विधायक मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गॉड, बंजार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Most Popular