Sunday, May 19, 2024
Homeशिमलाकोरोना का खौफ : रेगुलर कक्षाएं तो दूर, आज एक भी छात्र...

कोरोना का खौफ : रेगुलर कक्षाएं तो दूर, आज एक भी छात्र नहीं पंहुचा विद्यालय

शिमला कोरोना महामारी के खतरे के बीच राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की नियमित कक्षाएं लगाने के आदेश दिए थे। सोमवार को प्रदेश के बड़े स्कूल खाली ही रहे। नियमित कक्षाएं लगना तो दूर, रोजाना दो से चार बच्चे जो परामर्श के लिए आ रहे थे, वह भी नहीं आए। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। बताते है कि अभिभावकों का तर्क था कि बच्चें बसों में सफर करके स्कूल पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा ज्यादा है। इसी कारण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक तैयार नहीं है। शकिश्को का कहना है कि अभिभावक मौजूदा परिस्थिति में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया गूगल मीट के जरिये ई पीटीएम आयोजित कर कई अभिभावकों से बातचीत की। उन्होने स्कूल में कोरोना से बचाव को लेकर की गई तैयारियों के बारे में बताया गया। बावजूद इसके कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आया। उन्होंने कहा अभिभावकों ने ई पीटीएम में स्पष्ट कर दिया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती वह आनलाइन पढ़ाई के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाएंगे। इसी पर ज्यादा फोकस करने की मांग उठाई है। 

Most Popular